हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: मनीमाजरा का पोर्श इलाका मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स में चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं फ्लैटों की छतों तक पहुंचकर पानी की टंकियों में लगे पीतल की रॉड और बाल क्लॉक तक चुरा ले जा रहे हैं। बीते एक महीने में करीब 350 घरों की टंकियों को निशाना बनाया जा चुका है। स्थानीय प्रधान तलविंदर सिंह ने बताया कि चोरों ने पिछले 20 दिनों के भीतर दूसरी बार वारदात को अंजाम दिया है। चार मंजिला फ्लैटों की छतों पर चढ़कर टंकियों में लगे पीतल के सामान को बड़े ही आराम से चुराया जा रहा है। चंद कदमों की दूरी पर पुलिस का बीटबॉक्स भी है। लेकिन चोर इस वारदात को बड़े ही आराम अंजाम दे रहे हैं।
यही नहीं, स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों की चोरी और महिलाओं से मोबाइल-पर्स छीनने की घटनाएं भी लगातार शहर में बढ़ती जा रही हैं उन्होंने बताया कि एक स्कॉर्पियो चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग न के बराबर है। महिलाओं का पैदल चलना भी असुरक्षित हो गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
इस पूरे मामले पर डीएसपी विजय का कहना है कि “हम एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ा रहे हैं और इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी। पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।” स्थानीय लोगों ने मांग की है कि चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और मॉडर्न कांप्लेक्स में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाए।