गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जी.जी.डी.एस.डी.) कॉलेज में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस और भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एस.आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में 11 अगस्त 2025 को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।
कॉलेज के मुख्य सभागार में आयोजित यह मेला सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें लगभग 4,000 विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों, शहरभर से आए पाठकों, पुस्तक प्रेमियों और दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में उपलब्ध कथा, गैर-कथा, कविता, जीवनी और अकादमिक रचनाओं सहित विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को खरीदा और उन पर विचार-विमर्श किया। कई अकादमिक शीर्षक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से जुड़े थे, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए उपयोगी साबित हुए।
यह आयोजन कॉलेज के रीडर्स क्लब और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एन.डी.एल.आई.) क्लब के सहयोग से किया गया। इसमें पियर्सन, एस. चंद, पेंगुइन, द ब्राउज़र, मैक्ग्रा हिल, टैक्समैन, ओरिएंट ब्लैकस्वैन, सीबीएस, आधार प्रकाशन, विली, रावत, कनिष्क, रूपा एंड कंपनी, जीकेपी पब्लिशर्स, पंजाब बुक स्टोर, सोहन लाल मदन, हिमालया, सेज सहित कई प्रमुख प्रकाशकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और प्रदर्शनी व बिक्री के लिए अपने व्यापक पुस्तक संग्रह प्रस्तुत किए।
मेले का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. आशुतोष शर्मा और मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष व रीडर्स क्लब के संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर डॉ. अजय शर्मा ने कहा,
“पुस्तकें हमारे जीवन की सच्ची और स्थायी साथी हैं, जो ज्ञान, कल्पना और बुद्धि के द्वार खोलती हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम अपने विद्यार्थियों और समाज को पढ़ने की ओर प्रेरित कर सकते हैं और अपने भीतर के ज्ञान को पुनः खोजकर पुस्तकों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बना सकते हैं।”
पुस्तक मेला 2025 साहित्य का एक जीवंत उत्सव साबित हुआ, जिसने पढ़ने के आनंद को प्रोत्साहित किया और समुदाय में ज्ञान व शिक्षा के केंद्र के रूप में जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज की भूमिका को मजबूत किया।