Wednesday, August 13, 2025

सांसद मनीष तिवारी ने एशियन गोल्ड मेडलिस्ट मनिका महाजन व टीम को सम्मानित किया

सांसद मनीष तिवारी ने रविवार सुबह सेक्टर-16 स्थित अपने निवास पर 20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप (जिचियोन, दक्षिण कोरिया, 19 से 29 जुलाई 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाली रोलर हॉकी सीनियर महिला टीम को सम्मानित किया।
टीम की खिलाड़ी मनिका महाजन, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव के आर महाजन की पुत्री हैं। उनके साथ यशिका शर्मा, विनाती, हिमांशी कौशल और अंशिका शर्मा ने भी टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। भारतीय दल का नेतृत्व सीआरएसए के महासचिव हरप्रीत सिंह (कोच, टीम इंडिया), सनन महाजन (मैनेजर, टीम इंडिया) ने किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी, मिठाई बांटी और उनके साथ फोटो खिंचवाई। उन्होंने कहा, “यह चंडीगढ़ और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है” और क्षेत्र में रोलर खेलों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह का समापन समूह फोटोग्राफी और खिलाड़ियों के उत्साह से भरे माहौल के साथ हुआ।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org