Wednesday, August 13, 2025

डीएवी कॉलेज में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10 में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत मेरा युवा भारत, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक रचनात्मक आयोजन किया गया। कॉलेज की एनएसएस इकाई और इलेक्टोरल साक्षरता क्लब द्वारा विकसित भारत@2047 विषय पर काव्य पाठ एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण से जोड़ना, उनमें राष्ट्र निर्माण की भावना को जागृत करना और उनकी नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। विद्यार्थियों ने देशभक्ति और विकास के विभिन्न पहलुओं पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीं और रंगोली के माध्यम से अपनी सोच को रंगों में सजाया।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मोना नारंग तथा राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नेमी चंद ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके उत्साह और समर्पण की प्रशंसा की। सहायक जन संपर्क अधिकारी सचिन सिंगला तथा जिला युवा अधिकारी विनय कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई और अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों से विद्यार्थियों को राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
यह आयोजन आगामी 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर होने वाले राष्ट्रीय शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों का हिस्सा था। इस दिन देशभर के 1300 से अधिक संस्थानों में एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत 2047 अभियान से जोड़ना है।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org