जानवी वोहरा, चंडीगढ़ दिनभर: सीजीसी झंजेरी ने अपने 14वें शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक रूहानी माहौल में की। इस मौके पर कॉलेज कैंपस में श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। दो दिन तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का भावपूर्ण पाठ चलता रहा, जिससे पूरे परिसर में श्रद्धा और शांति का माहौल बना रहा।
समापन के दिन सामूहिक अरदास की गई जिसमें ज्ञान, एकता और सबके भले की कामना की गई। इसके बाद गुरु का लंगर भी वितरित किया गया। इस समारोह में कॉलेज की फैकल्टी, स्टाफ, छात्र और प्रबंधन के सदस्य बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए।
सीजीसी झंजेरी ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि नए सत्र की शुभ शुरुआत और भविष्य के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी था। कॉलेज अब नए छात्रों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्हें एक ऐसा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है जहां वे शिक्षा, सेवा और सफलता की ओर अग्रसर हो सकें।