Thursday, August 14, 2025

सेक्टर 23-सी में घर की रसोई की खिड़की काटकर बड़ी चोरी, नकदी, जेवरात और मोबाइल ले उड़ा अज्ञात चोर

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सेक्टर 23-सी में एक महिला के घर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वह सुबह उठीं और देखा कि रसोई की खिड़की की जाली कटी हुई है, घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी से 50,000 नकद, एक सैमसंग मोबाइल फोन और 10 जोड़ी टॉप्स (सोने-चांदी के जेवरात) गायब हैं। इस चौंकाने वाली चोरी की वारदात को अज्ञात चोर ने बेहद शातिराना अंदाज़ में अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 113 धारा 305 और 331(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर है।

- Advertisement -

रसोई की खिड़की बनी आसान रास्ता, वारदात के पीछे रेकी की आशंका प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि चोर ने रसोई की खिड़की की जाली को काटकर घर में प्रवेश किया। जिस तरह से उसने सटीक तरीके से नकदी और जेवरात को निशाना बनाया, उससे यह साफ है कि आरोपी ने पहले से घर की रेकी कर रखी थी और उसे घर की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, वारदात के समय बिजली भी थी गुल?

पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, हालांकि घटना के समय क्षेत्र में बिजली की आंख-मिचौली चल रही थी, जिससे कैमरे बंद हो सकते थे। यह भी जांच का विषय है कि कहीं यह वारदात सुनियोजित गैंग का हिस्सा तो नहीं।

महिला और पड़ोसियों में डर का माहौल

घटना के बाद न केवल पीड़िता बल्कि आस-पास के निवासी भी डरे और सहमे हुए हैं। लोगों ने पुलिस से इलाके में रात के गश्त को बढ़ाने और सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत करने की मांग की है।

पुलिस का दावा – जल्द होगा खुलासा

सेक्टर-17 थाना ने बताया कि फोरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं। कॉल डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org