Thursday, August 14, 2025

सीईटी परीक्षा: पंचकूला प्रशासन अलर्ट, 44 केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी

कपिल नागपाल, चंडीगढ़ दिनभर, पंचकूला: 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनज़र पंचकूला जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए 515 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू रहेगी, जिससे चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। कोचिंग सेंटर और फोटो स्टेट दुकानें बंद रहेंगी, वहीं नकल रोकने के लिए सरप्राइज चेकिंग भी की जाएगी।

डीसी ने बताया कि यमुनानगर में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए पंचकूला, कालका, पिंजौर, रायपुर रानी और बरवाला से विशेष बसें चलाई जाएंगी। पहले राउंड की परीक्षा के लिए कालका व पिंजौर से सुबह 4:00 बजे, और अन्य बस स्टैंड्स से 4:30 बजे बसें रवाना होंगी। वहीं दूसरे राउंड के लिए कालका व पिंजौर से 9:00 बजे और बाकी स्थानों से 9:30 बजे बसें चलेंगी। इसके अलावा 57 दिव्यांग अभ्यर्थियों को पंचकूला से चंडीगढ़ पहुंचाने और वापस लाने की विशेष व्यवस्था भी की गई है।

- Advertisement -

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल को रोका जा सके। जिला स्तर पर निगरानी के लिए अलग से टीमें भी तैनात की गई हैं।

करनाल और कैथल से पंचकूला में परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 9 धर्मशालाओं और 22 कम्युनिटी सेंटर में ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी धर्मशाला में विशेष आवास की व्यवस्था की गई है। महिलाओं के साथ आए परिजनों के लिए भी अलग से इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org