अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करने वाली एक फर्जी कॉल ने बुधवार को अफरा-तफरी मचा दी। सेक्टर-17 स्थित बस स्टैंड के काउंटर नंबर 6 और 7 पर बम होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया।
सूचना मिलते ही सेंटरल डीएसपी उदयपाल, सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार, बस स्टैंड चौकी इंचार्ज जसकरण सिंह, बम स्क्वॉड टीम, ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।करीब एक घंटे चली गहन जांच के बाद बम स्क्वॉड टीम को मौके से कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
हालांकि इस कॉल के चलते यात्रियों में दहशत का माहौल जरूर बना रहा। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह कॉल 15 अगस्त को लेकर मॉक ड्रिल की गई ।पुलिस का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस तक शहर में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा और निगरानी और कड़ी कर दी जाएगी।