अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: शहर में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-22 निवासी एक युवक को ऑनलाइन निवेश के नाम पर झांसा देकर ठगों ने ₹16.45 लाख रुपये का चूना लगा दिया। शिकायतकर्ता को शुरुआत में बड़े मुनाफे का वादा किया गया, लेकिन रकम ट्रांसफर करने के बाद न तो लाभ मिला और न ही आरोपित से कोई संपर्क हो पाया।इस मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 319(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अभिषेक जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और खुद को एक प्रतिष्ठित निवेश प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधि बताया। उसने अभिषेक को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलने का भरोसा दिलाया।ठग ने कई फर्जी वेबसाइट्स, प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट्स और मुनाफे के झूठे स्क्रीनशॉट्स दिखाकर विश्वास जीत लिया। इसके बाद अभिषेक से किस्तों में कुल ₹16,45,825 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए।
लाभ न मिलने पर खुली पोल:
शुरुआती निवेश के कुछ दिनों बाद जब अभिषेक को कोई भी रिटर्न नहीं मिला और वह जब लगातार आरोपित से संपर्क करने की कोशिश करने लगा तो उसका नंबर बंद मिला। ईमेल और अन्य माध्यमों से भी कोई जवाब नहीं आया, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ।अभिषेक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाना, सेक्टर-17 में शिकायत दर्ज करवाई।साइबर सेल अब लेन-देन की ट्रांजेक्शन डिटेल्स, बैंक खातों की जांच और डिजिटल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए आरोपि तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।
ऑनलाइन निवेश से पहले जांच जरूरी:
पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि किसी भी ऑनलाइन स्कीम या ऐप में पैसा लगाने से पहले उसकी वैधता की पूरी जांच करें। ज्यादा मुनाफे का लालच आमतौर पर ठगी का संकेत होता है।