जीरकपुर, राहुल मेहता, चंडीगढ़ दिनभर: जहां पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा पूरे पंजाब के हर जिले और शहर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी तरफ मोहाली जिले के एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस के दिशा निर्देशों अनुसार जीरकपुर क्षेत्र में भी पुलिस बेहतरीन कार्य करती नजर आ रही है।
जीरकपुर पुलिस थाना के अंतर्गत लगने वाली बलटाना पुलिस चौंकी क्षेत्र में भी लगातार नाकाबंदी कर नशा बेचने और खरीदने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है और ऐसे में कई नशा तस्करों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। क्षेत्र में लगातार नाकाबंदी और पुलिस गश्त जारी है। इन्हीं बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए हल्का डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह को सम्मानित कर उनका मान सम्मान बढ़ाया गया। इस मौके पर उन्हें विधायक द्वारा गले में सरोपा पहनाकर और मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बातचीत करते हुए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि जबसे बलटाना क्षेत्र में गुरप्रीत सिंह ने कार्यभार संभाला है तबसे क्षेत्र में चोरी और अपराधिक मामलों में कमी है। इस दौरान चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने विधायक रंधावा की विश्वास दिलाया कि वह इसी तरह से अपनी बेहतरीन सेवाएं निभाते रहेंगे.। इस मौके पर हल्का डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, डीएसपी दीपिंदर सिंह, जीरकपुर थाना प्रभारी सतिंदर सिंह सहित अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें काफी खुशी और गर्व महसूस हुआ कि एक सरकार के विधायक जो हमारे क्षेत्र के हैं उनके द्वारा मुझे सम्मानित कर मान सम्मान बढ़ाया गया और मै हमेशा ही इसी तरह से अपनी बेहतरीन सेवाएं निभाता रहूंगा। -गुरप्रीत सिंह, बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज