Thursday, August 14, 2025

पंचकूला में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का कार्यालय उद्घाटन

कपिल नागपाल, चंडीगढ़ दिनभर: स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान को गति देने और उसे सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित #1004, प्रथम तल पर अभियान कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संघचालक रमाकांत भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर अभियान के संरक्षक अनुज अग्रवाल ने अपने परिवार सहित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर क्षेत्र समन्वयक डॉ. राजेश गोयल ने अभियान के महत्व को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया और बताया कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है, बल्कि इससे देशभक्ति, स्वाभिमान और रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुएं खरीदते हैं, तो देश का पैसा देश में ही रहता है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूती मिलती है।

- Advertisement -

इस अवसर पर ज़िला संघचालक ब्रिगेडियर बैअंत परमार ने सभी उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से स्वदेशी संकल्प दिलवाया और स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम प्रयोग की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें ABVP, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्रीय सेविका समिति, युवा मोर्चा और भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के ज़िला संयोजक सुशील, विशाल सैनी, अरुण गर्ग, विनीत, डॉ. ओपी सिंह, जयप्रकाश, प्रीति, प्यारे लाल, गौरव जिंदल, अमित अग्रवाल, डॉ. बीनू राव, चीनू (ललित गोयल), राजीव और डॉ. सुल्तान सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कीर्तन बहन सविता जैन और उनकी टीम द्वारा भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुति दी गई, जिसने माहौल को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org