Wednesday, August 13, 2025

चंडीगढ़ की जनवी जिंदल ने स्केटिंग में बनाए 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, बिना कोच किया कमाल

जीशान अंसारी, चंडीगढ़ दिनभर: सिर्फ 17 साल की उम्र में जनवी जिंदल ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े कोच और सुविधाओं के सहारे भी मुश्किल होता है। जनवी ने बिना किसी प्रोफेशनल कोच और ट्रेनिंग के, सिर्फ यूट्यूब और अपने पिता की मदद से स्केटिंग सीखी और अब उनके नाम एक साथ 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। जनवी अब भारत की सबसे कम उम्र की लड़की बन चुकी हैं, जिन्होंने स्केटिंग में यह उपलब्धि हासिल की है।

जनवी की यह यात्रा 2018 में शुरू हुई, जब उन्होंने यूट्यूब पर स्केटिंग के वीडियो देखना शुरू किया। उनके पिता मुनीश जिंदल, जो एक बीमा कंपनी में जनरल मैनेजर हैं, खुद यूट्यूब से स्केटिंग तकनीक सीखते और शाम को घर लौटकर जनवी को ट्रेन करते। जनवी ने सेक्टर 22 के एक शोरूम के बाहर अभ्यास किया और 2019 से 2024 तक हर साल राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल भी जीते।

- Advertisement -

जनवी के नाम दर्ज 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं:

  1. 30 सेकंड में 27 बार 360 डिग्री रोटेशन इनलाइन स्केट्स पर
  2. दो पहियों पर सबसे तेज़ स्लालम (20 कोन) – 8.85 सेकंड
  3. 30 सेकंड में 42 बार वन-व्हील 360 डिग्री स्पिन्स
  4. 1 मिनट में 72 बार वन-व्हील 360 डिग्री स्पिन्स
  5. लगातार 22 बार वन-व्हील 360 डिग्री स्पिन्स

इसके अलावा जनवी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी 5 बार दर्ज हो चुका है, जिनमें स्केट्स पर भांगड़ा, सीढ़ियों से स्केटिंग, खारदुंग ला पास पर व्हीली स्पिन्स जैसे अद्भुत कारनामे शामिल हैं। जनवी को सबसे कम उम्र में चंडीगढ़ स्टेट अवॉर्ड, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन अवॉर्ड मिला है, और वो ज़ी पंजाबी के ‘जज़्बा’ शो में दुनिया के टॉप 40 पंजाबी चेहरों में शामिल हुई हैं। साथ ही, कार्टून नेटवर्क इंडिया की “इंस्पायरिंग यंग इंडिया” मुहिम में भी उनका नाम चुना गया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org