हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटियाला (जो कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद — CCRAS के अंतर्गत कार्य करता है) की ओर से मनीमाजरा में एक 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर 23 जुलाई से 10 दिनों तक, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक, पॉकेट नंबर 7, शिवालिक गार्डन के सामने स्थित कम्युनिटी सेंटर, मनीमाजरा में आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान महिलाओं एवं शिशुओं के लिए विशेष आयुर्वेदिक जांच और उपचार की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही पोषण, जीवनशैली, घरेलू औषधियों की जानकारी प्रदान की जाएगी और रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डॉ. रिंकू तोमर इस स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी और आयुर्वेदिक परामर्श व दिशा-निर्देश प्रदान करेंगी। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। इस शिविर की जानकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा ने दी। उन्होंने बताया कि यह शिविर खासकर उन लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा, जो नियमित स्वास्थ्य सेवाओं तक नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने बताया कि जनहित और सामाजिक स्वास्थ्य से जुड़े ऐसे आयोजनों में वे लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
पार्षद दर्शना रानी, जो वार्ड नंबर 5 से पार्षद हैं, ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आयुर्वेदिक उपचार और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी है, और ऐसे शिविरों से जनमानस में जागरूकता आएगी। पार्षद दर्शना रानी स्वास्थ्य, स्वच्छता और समाजसेवा से जुड़ी गतिविधियों में लगातार अग्रणी भूमिका निभाती रही हैं। उन्होंने मनीमाजरा वासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में ज़रूर भाग लें और नि:शुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं।