रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब ने पंचकूला के जिमखाना क्लब सेक्टर-3 में एक महत्वपूर्ण गेट-टुगेदर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजिंदर गुप्ता उर्फ टोनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के सदस्यों और पत्रकारों ने अजय मित्तल का फूलों की माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह कार्यक्रम न केवल सदस्यों की आपसी बातचीत और संवाद का मंच था, बल्कि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनकी सुरक्षा, सुविधा तथा अधिकारों को लेकर गंभीर चर्चा भी हुई। कार्यक्रम में ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ताज मोहम्मद, वरिष्ठ पत्रकार एस के जैन, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, सचिव कमलेश्वर चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव हैप्पी कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने पत्रकारों के लिए एक समर्पित प्रेस क्लब की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंचकूला में अभी तक स्थायी प्रेस क्लब न होना पत्रकारों की एकजुटता और पेशेवर गतिविधियों के लिए बाधा है। इस दौरान क्लब अध्यक्ष ताज मोहम्मद ने कहा कि ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब हमेशा से पत्रकारों की आवाज को मजबूत बनाने के लिए काम करता आया है। प्रेस क्लब की स्थापना पंचकूला के पत्रकारों की एक बड़ी मांग है और हम चाहते हैं कि जिला प्रशासन और सरकार इस पर सकारात्मक कदम उठाए। जबकि मुख्य अतिथि अजय मित्तल ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके हितों के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
प्रेस क्लब की स्थापना के लिए मैं संबंधित विभागों से चर्चा कर इस मुद्दे को आगे बढ़ाऊंगा। कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को सुरक्षा, सूचना तक पहुंच, प्रशासन से संवाद की सीमितता और पेशेवर सम्मान की कमी जैसी चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ। वहीं, सचिव कमलेश्वर चतुर्वेदी ने प्रशासन से पत्रकारों के काम में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एस के जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्रेस क्लब स्थापना के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प जताया।