जीरकपुर, (राहुल मेहता)- एक तरफ पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही कर रही है उधर ढकोली पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जहां ढकोली पुलिस ने एक दो पहिया वाहन चोरों का गिरोह काबू किया। मोहाली पुलिस के एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस, एसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह गिल के दिशा निर्देशों अनुसार लगातार पुलिस द्वारा गलत काम करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
ढकोली पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुणाल कुमार पुत्र उमेश कुमार बाकरपुर, डेराबस्सी का रहने वाला है और अन्य आरोपी विशाल पुत्र कृष्ण कुमार मुबारकपुर, डेराबस्सी का रहने वाला है।
इसके चलते जानकारी देते हुए ढकोली थाना प्रभारी ने बताया कि यह आरोपी खाली घर को देखकर अपना शिकार बनाते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। ढकोली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर न. 70 की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी जीरकपुर में चोरी के कई मामले दर्ज है। ढकोली पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर और भी मामलों में पूछताछ जारी है।