मोहाली (अजीत झा): चंडीगढ़ के सेक्टर 44 निवासी व जाने-माने वकील उज्जवल भसीन के साथ रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ट्के रेजरार उज्जवल भसीन ने आरोप लगाया कि सुबह करीब 6:30 से 6:40 बजे के बीच जब वह अपनी कार (CH01CX6111) से पार्क हिल्स होटल की ओर जा रहे थे, तभी मोहाली के गरम धर्म रेस्टोरेंट (टीडीआई) के पास एक सफेद रंग की कार (PB10EF0621) स्लिप रोड से अचानक उनकी कार के सामने आ गई।शिकायत के अनुसार कार चालक ने अपनी गाड़ी धीमी की, शीशा नीचे किया और उज्जवल भसीन की ओर पिस्तौल तान दी।
ये देख अधिवक्ता सकते में आ गए। हालांकि पीछे से कुछ लोग आते देख आरोपी ने कार साइड में की और मौके से भाग निकला।उज्जवल भसीन ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि वह एक वकील होने के साथ-साथ डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के कोषाध्यक्ष भी हैं और इस घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।
उन्होंने बलौंगी थाना प्रभारी को शिकायत देकर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध वाहन के नंबर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच अधिकारी ने बताया की हमें शिकायत मिली है, मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी वाहन और व्यक्ति की पहचान की जा रही है। जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।