जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर शिवालिक की एकएकेस 3 कॉलोनी में पीने वाले पानी की पाइपलाइन डालने का टेंडर काफी समय से पास नहीं हुआ था और इस कॉलोनी में अक्सर पीने वाले पानी की काफी किल्लत देखने को मिलती है जिसका अब पंजाब सरकार पंजाब सीवरेज बोर्ड द्वारा टेंडर पास कर पीने वाले पानी पाइपलाइन भेज दी गई है और जल्द ही इसका कार्य आरंभ होगा और स्थानीय निवासियों को इससे राहत मिलेगी।
वार्ड पार्षद रेनू नेहरू ने बताया कि हमने 2015-16 से जीरकपुर नगर काउंसिल दफ्तर में इसके लिए लिख कर दिया हुआ था बल्कि तब हम वार्ड में पार्षद भी नहीं थे पर हम हमेशा स्थानीय निवासियों की राहत को देखते हुए उनके साथ चलते हैं। पीने वाले पाइपलाइन की जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 27 पार्षद रेनू नेहरू ने बताया कि जल्दी ही पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू किया जाएगा और साथ ही पाइपलाइन डालने की तुरंत बाद ही सड़क पर टाइल्स लगाई जाएंगी।
इस मौके पर एकएकेस 3 कॉलोनी के प्रधान धर्मपाल, हरजिंदर सिंह और अन्य कॉलोनी के लोग मौजूद रहे जिन्होंने पाइपलाइन आने की खुशी में वार्ड पार्षद रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू का तहदिल से धन्यवाद किया। इसके चलते उन्होंने बताया कि वार्ड में सीवरेज पाइपलाइन डालने का कार्य भी प्रगति पर है और अब पीने वाले पानी की पाइपलाइन डालने का कार्य भी जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।
रेनू नेहरू, पार्षद वार्ड नंबर 27, जीरकपुर: शिवालिक विहार में लगातार कार्य जारी हैं और अब एकएकेस 3 में पीने वाले पानी की पाइपलाइन का भी टेंडर पास हो गया जिसका काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। पाइपलाइन डलने के बाद स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी।