Friday, August 15, 2025

हल्लोमाजरा फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और देसी कट्टा बरामद

चंडीगढ़ (अजीत झा): चंडीगढ़ में आपराधिक गिरोहों के बीच बढ़ती रंजिश अब खुलेआम गोलियों की शक्ल में सामने आ रही है। रामदरबार फायरिंग केस में नामजद मोनू जायसवाल के परिवार को अब जान से मारने की धमकियों से आगे बढ़ते हुए सीधे निशाना बनाया गया। गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हल्लोमाजरा स्थित मोनू जायसवाल के घर पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग किये, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।पुलिस की मुस्तैदी और तेजी से की गई जांच के चलते महज कुछ घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। इस पूरी वारदात ने शहर में बढ़ते गैंग वॉर जैसे हालात को उजागर कर दिया है और पुलिस की सक्रियता भी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।

मोनू जायसवाल का परिवार निशाने पर, घर के बाहर चलीं गोलियां

- Advertisement -

घटना हल्लोमाजरा के मकान नंबर 854 की है, जहां मोनू जायसवाल का भाई अमित जायसवाल अपने परिवार के साथ रहता है। वह स्थानीय बाजार में गारमेंट्स की दुकान चलाता है। गुरुवार रात करीब 11 बजे, दो से तीन युवक उसके घर के बाहर पहुंचे और दुकान के शटर पर फायरिंग की। परिजन इसे पटाखे समझ कर नजरअंदाज कर बैठे।लेकिन यही चूक एक और बड़ी वारदात को न्योता दे गई। रात 12:30 बजे जब अमित घर की सीढ़ियों पर बैठा था, तो फिर से गोलियों की आवाज सुनाई दी। जैसे ही उसने शोर मचाया और गालियां दीं, हमलावरों ने तीन और राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। जाते-जाते हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।अमित ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। हल्लोमाजरा चौकी इंचार्ज सुनील अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, जिला अपराध शाखा और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

बदले की कार्रवाई का शक, रामदरबार केस से जुड़ी साजिश

पुलिस को शक है कि यह हमला रामदरबार फायरिंग केस से जुड़ी बदले की कार्रवाई हो सकती है। कुछ दिन पहले मोनू जायसवाल पर फायरिंग की गई थी और अब उनके परिवार को निशाना बनाया गया है। मामला सीधे तौर पर आपसी रंजिश और गैंगवार की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें बदला लेने की प्रवृत्ति अब सीधे आम जनता की सुरक्षा को चुनौती दे रही है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

इस वारदात के महज कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना सेक्टर 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामदरबार निवासी विनोद और पंचकुला निवासी हरदेव सिंह के रूप में हुई | दोनों के पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर नंबर 131, दिनांक 11 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 109, 351(2), 351(3), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25, 27, 54, 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का सख्त संदेश: अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

चंडीगढ़ पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई से यह साफ संदेश दिया है कि शहर में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को शुक्रवार को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और उनसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जा सकती है।इस कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नरेट के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं और यह गिरोह पूरी तरह से पुलिस की रडार पर है।

शहर में डर का माहौल, लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद हल्लोमाजरा और रामदरबार के स्थानीय निवासियों में खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि अब रिहायशी इलाकों में खुलेआम फायरिंग होना बेहद चिंताजनक है। कई लोगों ने पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाने और रात में निगरानी कैमरे लगाने की मांग की है।

 

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org