जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर के ढकोली स्थित के एरिया की लाइट पॉइंट की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बीट बॉक्स के अंदर या बाहर कोई ट्रैफिक कर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं दिख रहा है बल्कि ट्रैफिक बीट बॉक्स के अंदर सोता एक अन्य व्यक्ति पाया गया।
ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब यहां पर कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नहीं है तो ऐसे में अन्य एक व्यक्ति को बीट बॉक्स के अंदर सोने की परमिशन किसने दी। अगर यह व्यक्ति जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा रखे गए प्राइवेट कंपनी के ट्रैफिक वालंटियर भी हैं तो दूर भी ट्रैफिक बीट बॉक्स में सोने का अधिकार तो किसी को नहीं।

आप देख सकते हैं कैसे वह बीट बॉक्स के अंदर सोते हुए आराम फरमा रहा है। काफी तेजी से यह वीडियो वायरल हो रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस बीट बॉक्स में किसी व्यक्ति का सोना एक बड़े सवाल खड़े करता है। ऐसे में जब कोई ट्रैफिक कर्मी बीट बॉक्स के बाहर और अंदर ड्यूटी देते नहीं दिखाई दिया तो हर किसी को बीट बॉक्स के अंदर जाने का अधिकार किसने दिया।
करनैल सिंह, डीएसपी ट्रैफिक, मोहाली: यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है और मैं दो दिन की छुट्टी के बाद आज ड्यूटी पर आया हूं। आपने ऐसा बताया है तो इसके चलते इसको चेक करा लिया जाएगा।