रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत रायपुररानी उपमंडल के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पीएचसी बरवाला में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 80 गर्भवती महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क पोषण आहार, आवश्यक दवाइयाँ तथा विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर की जानकारी देते हुए पीएचसी बरवाला के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मोहित शर्मा ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सुरक्षित जननी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं को प्रसव-पूर्व एवं प्रसवोत्तर देखभाल के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच मेडिकल ऑफिसर डॉ. हर्ष कुमार, कंसल्टेंट डॉ. उषा और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. शिवानी की देखरेख में की गई।
जांच के दौरान महिलाओं की एनीमिया, रक्तचाप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन स्तर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें की गईं। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण और समय पर प्रसव-पूर्व देखभाल उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें निःशुल्क जांच, दवाइयाँ और परामर्श सेवाएं दी जाती हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में इस प्रकार के ओर अधिक शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई जा सकें।