Saturday, August 16, 2025

जीरकपुर और डेराबस्सी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने का दिया संदेश

जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जीरकपुर में शांति, कानून व्यवस्था और सद्भावना को बनाए रखने के लिए आज पुलिस प्रशासन की तरफ से जीरकपुर और डेराबस्सी में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च मोहाली एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस के दिशा निर्देशों अनुसार एसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह गिल की अगुवाई में निकाला गया। यह फ्लैग मार्च जीरकपुर में वीआईपी रोड से लेकर पटियाला रोड तक निकाला गया।
इस दौरान जीरकपुर फ्लैग मार्च के दौरान जीरकपुर के थाना प्रभारी सतिंदर सिंह और डेराबस्सी फ्लैग मार्च के दौरान डेराबस्सी थाना प्रभारी सुमित मोर, लालड़ू थाना प्रभारी सिमरन और हैंडसेरा थाना प्रभारी रणबीर संधू मौजूद रहे। इसके चलते एसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक माहौल बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकालकर यह संदेश लोगो तक पहुंचाया गया। एसपी जसपिंदर सिंह ने कहा कि अगर लोग भी पुलिस के साथ मिलकर चले तो ऐसे में क्षेत्र में हर तरह से शांति और कानून व्यवस्था बनका रखी जा सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन हर मुसीबत में उनके साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें पंजाब को नशा मुक्त पंजाब बनाना है और युवाओं को नशे के विरुद्ध जाकर उन्हें जिम का नशा करवाना है। इसके चलते डेराबस्सी थाना प्रभारी सुमित मोर, थाना प्रभारी लालड़ू सिमरन और थाना प्रभारी हैंडसेरा रणबीर संधू द्वारा भी डेराबस्सी की मार्किट और हाइवे पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org