Friday, August 15, 2025

शिव मंदिर मखन माजरा के पास कमानिदार चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

चंडीगढ़ (अजीत झा): मौलिजागरां थाना पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मौली जागरण कॉम्प्लेक्स के निवासी संजय उर्फ बाली को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को शिव मंदिर, मखनमाजरा के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद किया गया है।

इस संबंध में थाना मौलीजागरां में एफआईआर नंबर 54 दर्ज की गई है, जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि वह इसे कहां और किस उद्देश्य से लेकर घूम रहा था। मामले की जांच अभी जारी है।चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए शहर में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org