चंडीगढ़ (अजीत झा): राजस्थान परिवार सेवा संस्था, जॉइंट एक्शन कमेटी बलटाना एवं जाट समाज के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सामाजिक व विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की और राज्यपाल से उनके समाधान में सहयोग की अपील की।राजस्थान परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा ने राज्यपाल को अवगत कराया कि आगामी 13 जुलाई को रामदरबार में एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने श्री कटारिया को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार कर सभी आयोजकों का उत्साह बढ़ाया।प्रताप सिंह राणा ने बलटाना फाटक की समस्या को उठाते हुए बताया कि यह क्षेत्र वर्षों से जाम और अव्यवस्था से जूझ रहा है। राज्यपाल ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।इस दौरान रविंद्र शूराण ने राज्यपाल के समक्ष राजस्थान के जाट समाज को चंडीगढ़ में ओबीसी आरक्षण का लाभ न मिलने का मुद्दा भी रखा।
राज्यपाल ने इस विषय को गंभीरता से सुनते हुए उचित मार्गदर्शन दिया और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पवन शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक सचिव विवेक प्रताप से ट्रांसपोर्ट एरिया के नवीनीकरण, बजट व्यय और बस सुविधा शुरू करने संबंधी पुरानी मांग पत्र की प्रगति रिपोर्ट साझा की।इस प्रतिनिधिमंडल में संस्था के वरिष्ठ सदस्य देवी सिंह और महावीर प्रसाद भी मौजूद रहे। पूरी बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और सभी मुद्दों पर राज्यपाल ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।