Thursday, August 14, 2025

सेक्टर-38A में पुलिस और युवती के बीच झड़प, थप्पड़ और फोन छीनने का आरोप

चंडीगढ़ (अजीत झा): सेक्टर-38 ए में बुधवार देर रात पुलिस और युवतियों के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना उस समय हुई जब अस्पताल से लौट रही तीन युवतियों को पुलिस ने नाके पर रोका और उनकी एक्टिवा को इम्पाउंड कर लिया।पीड़ित युवती श्रिया बट्टी ने आरोप लगाया है कि मौके पर तैनात एक महिला कांस्टेबल ने उसे थप्पड़ मारा, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

श्रिया और उसकी बहन एलिस का दावा है कि नाके के इंचार्ज इंस्पेक्टर नशे में थे और उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।विवाद बढ़ने पर श्रिया ने भी कथित तौर पर लेडी कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार दिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

- Advertisement -

थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है और सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org