चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ की सफाई कमेटी की बैठक आज कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अंजू कटयाल, निर्मला देवी, योगेश धींगरा, लकबीर सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंदरदीप कौर शामिल हुए।बैठक में शहर के तीनों जोनों में चल रही सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। खासतौर पर उन इलाकों पर ध्यान दिया गया जहां डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन योजना का ठीक से पालन नहीं हो रहा है।कमेटी के सदस्यों ने इस सेवा को और अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया ताकि सभी नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
खुले में कचरा फेंकने पर सख्ती की सिफारिश
कमेटी ने यह भी प्रस्ताव रखा कि खुले में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माने की संख्या बढ़ाई जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। सदस्यों ने कहा कि कचरे की छंटाई (वेस्ट सेग्रेगेशन) को घर-घर स्तर पर और मजबूत किया जाए, इसके लिए जनजागरूकता और निगरानी व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। अध्यक्ष मनोज सोनकर ने सफाई विभाग को निर्देश दिए कि वे अपनी कोशिशों को और तेज करें और स्थानीय निवासियों से मिलकर काम करें, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था में और सुधार लाया जा सके।