चंडीगढ़: स्व. प्रदीप छाबड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज चंडीगढ़ में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, शुभचिंतक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यह आयोजन उनके समाजसेवा के समर्पित जीवन और मूल्यों को सम्मान देने का प्रतीक रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 22 से हुई, जो छाबड़ा जी के सामाजिक और राजनीतिक जीवन से गहराई से जुड़ा रहा है। इसके पश्चात वृक्षारोपण का क्रम सेक्टर 43 कोर्ट, सेक्टर 34 और सेक्टर 20 तक जारी रहा। इस पहल के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, बल्कि छाबड़ा जी के व्यापक जनसंपर्क और प्रभाव को भी स्मरण किया गया। उनके भतीजे पुनीत छाबड़ा ने इस अवसर पर कहा, “तायाजी सिर्फ एक नेता नहीं थे, वे हमारे परिवार की रीढ़ और मेरे जीवन के मार्गदर्शक थे। उन्होंने हर पल दूसरों की सेवा में बिताया और हमें सिखाया कि सच्चा नेतृत्व निस्वार्थ होता है। यह वृक्षारोपण उन्हीं मूल्यों का प्रतीक है जो उन्होंने हमें सिखाए।”
प्रदीप छाबड़ा को एक सहृदय, जनसेवी और सुलभ नेता के रूप में जाना जाता था, जिनका जीवन सादगी, करुणा और सेवा से प्रेरित था। यह कार्यक्रम न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि एक आह्वान भी — उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का, समाज के लिए योगदान देने का और हरित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का। लगाए गए ये वृक्ष उनकी जीवित स्मृति बनकर समाज को प्रेरणा देते रहेंगे।