चंडीगढ़ (अजीत झा): बीते शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। सेक्टर 40 निवासी पीड़ित विक्रम परमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को जब वह सेक्टर-40 स्थित मकान नंबर 2252 के पास था, तभी तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 में एफआईआर नंबर 88 दर्ज की गई है।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 127(1), 352(1)(3), 109, 191(2), 190 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|आरोपियों की पहचान सेक्टर 40 निवासी चेतन,पंकज, सुझल के रूप में हुई| फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित आरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है।सेक्टर-40 जैसे शांत रिहायशी इलाके में हुई इस हिंसक वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।