गर्मियों के चलते अस्पतालों में खून की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने मिलकर जीरकपुर में मेट्रो स्टोर के पास रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर गुरुदेव स्वामी विश्वास के आशीर्वाद से आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में कुल 55 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। इनमें से 3 को स्वास्थ्य कारणों से मना करना पड़ा। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की निगरानी में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्र किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों की मदद हो सकेगी।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह गलतफहमी है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है, जबकि हकीकत यह है कि इससे शरीर स्वस्थ रहता है और हर 90 दिन में एक बार रक्तदान करना सभी को करना चाहिए। उन्होंने इसे सबसे बड़ी सेवा बताते हुए सभी को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन के ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेम नाथ बंसल, संदीप परमार, पवन गर्ग, बृज महाजन समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।