राजीव कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। इस बढ़ती आपराधिक गतिविधि को लेकर आज कई स्थानीय निवासी मेरे कार्यालय पहुंचे और अपनी चिंता जाहिर की। लोगों ने बताया कि आए दिन किसी न किसी के घर या दुकान में चोरी हो रही है, जिससे मोहल्ले में डर का माहौल बन गया है।
स्थानीय नागरिकों की बात को गंभीरता से लेते हुए मैंने तुरंत क्षेत्र के चौंकी इंचार्ज को इस स्थिति से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा और क्षेत्र में रात के समय गश्त बढ़ाई जाएगी।
मैं वार्ड नंबर 6 के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि अगर आपको किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो बिना देरी किए पुलिस को तुरंत सूचित करें। इससे समय पर कार्रवाई संभव होगी और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।
हम सभी को अपने इलाके को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। आपका सहयोग ही इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने में सबसे अहम भूमिका निभाएगा।— जसबीर बिड़लान ‘जस्सी’, भाजपा कार्यकर्ता, राजीव कॉलोनी वार्ड नं. 6