Thursday, August 14, 2025

आम आदमी पार्टी पंचकूला का जनसभा कार्यक्रम राजीव कॉलोनी में हुआ आरंभ

पंचकुला: आम आदमी पार्टी पंचकूला के निवासियों के लिए एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है। इसी कड़ी में आज शाम राजीव कॉलोनी, पंचकुला में एससी सेल जिला प्रधान विनोद कुमार राजीव कालोनी की अगवाई में जिला चेयरमैन श्री राहुल भारतीय गुप्ता और जिला प्रधान श्री राजीव मनोचा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी नगर निगम पार्षद एवं मेयर चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई और पंचकूला के विकास के लिए आप की रणनीति साझा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला चेयरमैन श्री राहुल भारतीय गुप्ता ने कहा कि *”पंचकूला के लोग अब पूर्ण परिवर्तन चाहते हैं और इस बार आम आदमी पार्टी ही उनकी पहली और अंतिम पसंद होगी।” उन्होंने आगे कहा कि *”भाजपा ने पंचकूला की स्थिति को बदतर बना दिया है, वहीं कांग्रेस नींद के मोड में है। ऐसे में केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो पंचकूला को विकास की नई राह पर ले जाएगी।
जिला प्रधान श्री राजीव मनोचा ने बताया कि आप अब ग्राउंड पर काम करने के लिए तैयार है और हम पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।” उन्होंने कहा कि “हम जल्द ही पूरे पंचकूला में लोगों को आम आदमी पार्टी की जन-केंद्रित नीतियों से अवगत कराएंगे और उन्हें हमारे साथ जोड़ेंगे, ताकि नगर निगम चुनाव में बड़ी जीत हासिल की जा सके। श्री मनोचा ने कहा कि *”लोग भाजपा और कांग्रेस के खोखले वादों और अकर्मण्यता से तंग आ चुके हैं। उन्हें अब एक ऐसी पार्टी चाहिए जो सचमुच काम करे।
आप ही वह पार्टी है जो पंचकूला के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेगी और उनका समाधान करेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की तरफ से विनोद कुमार एससी जिला प्रधान, संजीव कुमार रॉकी वार्ड प्रधान, वीना रानी वार्ड प्रधान, अजमेर सिंह राम अवध साई वार्ड प्रधान, विनोद जिला युवा सचिव मौजूद रहे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org