Thursday, August 14, 2025

बलटाना पुलिस द्वारा “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहीम के तहत नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई  

जीरकपुर, (राहुल मेहता)- पंजाब पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करती दिखाई दे रही है वहीं मोहाली पुलिस और उसके अंतर्गत लगते सभी क्षेत्र थानों में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई जारी है। युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत बलटाना पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कुल 17 मामले दर्ज किए गए। बलटाना पुलिस ने नशा तस्करों के 17 मामलों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा “युद्ध नशे के विरुद्ध” मुहीम जनवरी 2025 से शुरू की गई थी। बलटाना पुलिस द्वारा 17 मामलों में पकड़े गए नशीले पदार्थों 294 ग्राम हीरोइन, 900 ग्राम चरस, 8 ग्राम आइस, नाजायज शराब 77 बोतल, ड्रग मनी 25000 और एक गाड़ी बरामद की गई।
पकड़े गए 22 आरोपियों के खिलाफ बलटाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों बरामद किए गए। इस दौरान बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारे आला अधिकारियों के निर्देशों अनुसार लगातार नशा तस्करों के खिलाफ क्षेत्रों में नाकाबंदी कर तलाशी की जा रही है और आगे ही यह कार्यवाही जारी रहेगी। बलटाना पुलिस चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त पंजाब बनाकर रहेंगे और युवाओं को हमेशा जिम और सेहत के किए अपनी जिंदगी में जज्बा रखना चाहिए।
गुरप्रीत सिंह, बलटाना को चौंकी इंचार्ज: हमारे द्वारा इस मुहीम के तहत 17 एनडीपीएस एक्ट मामलों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है.। आगे भी इस तरह लगातार नशा करने वालों ओर बेचने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org