चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ के पूर्व वरिष्ठ उप महापौर एवं पार्षद आदरणीय दलीप शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मानव सेवा फाउंडेशन द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच के सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान को महादान कहा जाता है और इस शिविर ने इसी संदेश को सार्थक किया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि संजय टंडन, CO-INCHARGE हिमाचल प्रदेश एवं President of UTCA, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ महापौर हरप्रीत कौर बबला उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह मल्होत्रा ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
मंच पर उपस्थित महापौर हरप्रीत कौर बबला, पार्षद मनोज कुमार सोनकर, भाजपा नेता अरविंद सिंह, सुनील शर्मा (अग्रवाल टेंट वाले), शिव कुमार, सोमराज और सनी द्वारा दलीप शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा पटका पहनाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इसके उपरांत दलीप शर्मा, सुनील शर्मा एवं अन्य गणमान्यों ने महापौर हरप्रीत कौर बबला को पटका और श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और मानव सेवा का संकल्प लिया। आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविर आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे ताकि जरूरतमंद मरीजों की मदद हो सके और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।