मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक ट्राला सड़क पर पड़े गहरे खड्डे में जा गिरा। हादसा उस खड्डे के कारण हुआ जिसकी दो दिन पहले ही रिपोर्टिंग की गई थी। बताया गया था कि बारिश के बाद एयरपोर्ट रोड पर करीब 15 से 20 फुट गहरा खड्डा बन गया है, जिससे बड़े हादसे का अंदेशा जताया गया था।
लेकिन प्रशासन ने न तो सड़क को बंद किया और न ही ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया। जिस जगह यह हादसा हुआ, वह VIP रोड मानी जाती है, जहां से पंजाब के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कई मंत्री रोजाना गुजरते हैं। इसके बावजूद न तो सड़क की मरम्मत की गई और न ही उचित बैरिकेडिंग की गई।
ट्राला हरियाणा से कीरतपुर साहिब की ओर जा रहा था। ट्राला ड्राइवर के मुताबिक, वह तीन-चार गाड़ियों को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी वह सीधे खड्डे में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर को चोटें भी आईं। हैरानी की बात यह है कि हादसे को आठ घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कोई पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ड्राइवर ने यह भी कहा कि अगर वह दूसरी गाड़ियों को न बचाता, तो कई जानें जा सकती थीं।
ट्राले को करीब 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन सवाल ये है कि इस नुकसान और हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा? सरकार द्वारा बनाई गई सड़क सुरक्षा प्रणाली और पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठ रहे हैं। अगर रात को पुलिस मौके पर मौजूद होती या सड़क को समय रहते बंद कर दिया जाता, तो यह बड़ा हादसा टाला जा सकता था।