रायपुररानी, देवेन्द्र सिंह: स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन पंचकूला ने आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल के संदर्भ में रायपुररानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव गोयल को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने, न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये करने और श्रमिकों के अन्य अधिकारों की सुरक्षा जैसी प्रमुख मांगें उठाई हैं।
जानकारी देते हुए प्रधान बलराम ने कहा कि हमारी मुख्य मांग कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करना और न्यूनतम वेतन को 26,000 रुपये तक बढ़ाना है। हम आपातकालीन सेवाओं को प्रभावित नहीं करेंगे, ताकि आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो। वहीं, सचिव संजीव कुमार ने भी हड़ताल के उद्देश्य को सही ठहराते हुए कहा कि हमारा संघर्ष केवल वेतन वृद्धि तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके भविष्य की स्थिरता से भी जुड़ा है।
हम सरकार से शीघ्र समाधान की अपेक्षा करते है। ज्ञापन सौंपने के बाद डॉ. संजीव गोयल ने यूनियन के मुद्दों पर खुली और सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके मुद्दों को गंभीरता से लेंगे और जितनी जल्दी हो सके उचित कदम उठाएंगे। इस मौके पर यूनियन सदस्य विक्रम, भावना देवी, रणजीत, संजीव कुमार, रीटा, प्रिंस, रितु, वेद, आज़म, अंकुश, तरसेम, अनुज राणा, अंकित, सुनील, अमन, गोविंद राणा, प्रवीण, रविन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।