Thursday, August 14, 2025

20 युवाओं ने जन औषधि केंद्रों पर सीखा स्वास्थ्य सेवा का कार्य

चंडीगढ़: मेरा युवा भारत (एम.वाई. भारत) ने चंडीगढ़ में 15 दिवसीय अनुभव आधारित शिक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को जन औषधि केंद्रों के वास्तविक कामकाज से परिचित कराना तथा उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाना था।यह प्रशिक्षण पीजीआईएमईआर सेक्टर 12, जीएमएसएच सेक्टर 16, बुरैल सेक्टर 45 और सेक्टर 40सी के जन औषधि केंद्रों में संपन्न हुआ। इसमें कुल 20 युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य शिक्षाएँ इस प्रकार रहीं:
भंडार प्रबंधन: दवाओं के भंडार का सुव्यवस्थित रख-रखाव और निगरानी करना सीखा।
मूल अभिलेख संधारण: आवश्यक दस्तावेज तैयार करने तथा उन्हें सुरक्षित रखने की प्रक्रिया जानी।
ग्राहक सेवा: लोगों से संवाद स्थापित करने तथा सेवा भाव विकसित करने का अभ्यास किया।
सामुदायिक जागरूकता: सस्ती दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
सार्वजनिक स्वास्थ्य की समझ: समाज के कल्याण में स्वास्थ्य सेवाओं की भूमिका को गहराई से समझा।
कार्यक्रम पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र उनकी लगन और समर्पण को मान्यता देने के साथ-साथ भविष्य में उनके व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करेंगे।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org