जीरकपुर, (राहुल मेहता): मोहाली ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ नियम तोड़ने वालों पर सख्त नजर बनाए रखी है। ऐसे में आज बलटाना के एरिया में बने नए फ्लाईओवर के नीचे कट रास्ते में नए हाईटेक कैमरे लगाए गए जो कि बलटाना जाते हुए भी वाहन चालकों की निगरानी करेंगे और ढकोली के एरिया से एंट्री पर भी निगरानी करेंगे।
ऐसे में जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है और लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं। इससे पहले भी मोहाली में करीब 400 हाईटेक कैमरों से वाहन चालकों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे में यह हाईटेक कैमरे चोरी ओर लूटपाट करने वालों पर भी नजर रखेंगे और उनपर निगरानी बनी रहेगी।