मंजीत सहदेव, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल ग्रेन मार्किट एसोसिएशन सैक्टर 26 के अध्यक्ष मोहित सूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी जी से मिला। जिसमे ग्रेन मार्किट सैक्टर 26 की बदहाली के बारे में बताया कि मंडी की सड़के टूटी हुई है। जिसमे बड़े बड़े खड्डे हुऐ है और हमेशा सीवरेज जाम रहता है।
जिससे मार्किट में बदबू फैली रहती है और सफ़ाई व्यवस्था का बुरा हाल है। बरसातों में ग्रेन मार्केट में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। जिससे यहां पर दुकानदारों और ग्राहकों का खड़ा होना मुश्किल होता है ।कीचड़ होने की वजह से ग्राहक भी ग्रेन मार्किट में नहीं आता है। जिससे हमारा काम धंधा चौपट हो गया है। उन्होंने बताया कि ग्रेन मार्किट से करोड़ों के हिसाब से जीएसटी देते है और नगर निगम भी करोड़ों रुपए के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स ओर गार्बेज टैक्स लेता है। लेकिन इनसे हमें कोई भी सुविधा नहीं मिलती है। मनीष तिवारी ने तुरन्त चंडीगढ़ के चीफ इंजीनियर सी बी ओझा को ओर संबंधित अधिकारियों को फोन करके ग्रेन मार्केट की समस्याओं के बारे में बताया और ग्रेन मार्केट की सभी समस्याओं को तुरंत हल करने को कहा है।
प्रतिनिधि मंडल को चीफ इंजीनियर के पास भेजा इसके बाद चीफ इंजीनियर सी बी ओझा ने सभी संबंधित अफसरों की और ग्रेन मार्किट के सदस्यों के साथ मीटिंग की और अफसरों को तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल ग्रेन मार्किट एसोसिएशन के प्रधान मोहित सूद, राहुल गोयल, पवन कुमार, नीतीश कुमार, मुकेश बंसल, साहिल गोयल मौजूद थे इसके लिए सभी ने मनीष तिवारी सांसद चंडीगढ़ और चीफ इंजीनियर का धन्यवाद किया।