Thursday, August 14, 2025

अवैध पिस्टल व कारतूस समेत कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, अमरावती मर्डर कनेक्शन की जांच

पंचकूला में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अमित दहिया के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ ने हत्या समेत 11 आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी योगराज उर्फ पिंकी को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। यह गिरफ्तारी 29 जून को तब हुई जब पुलिस की टीम गश्त पर थी और उन्हें सूचना मिली कि योगराज रामबाग रोड कालका स्थित श्मशान घाट के पास अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और फिल्मी अंदाज में ऑपरेशन को अंजाम देते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी से जब हथियारों के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कुछ भी पेश नहीं कर सका। इसके बाद मौके पर ही हथियार जब्त कर योगराज को गिरफ्तार कर लिया गया और थाना कालका में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1A) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि योगराज उर्फ पिंकी पर कालका, पिंजौर, बद्दी और नारायणगढ़ थानों में झगड़े व हत्या समेत 11 संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

- Advertisement -

पुलिस ने आरोपी को 30 जून को माननीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह अवैध हथियार कहां से और किससे खरीदा, इस हथियार का इस्तेमाल किस वारदात में करना था और उसके गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही पुलिस आरोपी के अमरावती मर्डर केस से संबंधों की भी गहराई से जांच कर रही है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org