Thursday, August 14, 2025

जिले में अवैध निर्माण पर सख्ती, उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने दिए कड़े निर्देश

पंचकूला में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले में कहीं भी किसी तरह का अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अवैध अतिक्रमण और अनधिकृत कालोनियों को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी नेशनल हाईवे और प्रमुख सड़कों पर हो रहे अवैध निर्माणों को तुरंत हटवाएं। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि यदि कहीं भी अवैध कालोनी काटी जा रही है या रजिस्ट्री हो रही है तो इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर निगम को भी अपनी सीमा में हो रहे अवैध निर्माणों को समय रहते गिराने के आदेश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने एचएसवीपी अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य निर्धारित सड़कों के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों को हटाने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी अधिकारी समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

- Advertisement -

बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि अवैध निर्माण गिराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट या पुलिस बल के इंतजार में कार्यवाही न रुके। यदि किसी कारणवश तय तिथि पर पुलिस बल नहीं मिल पाता तो तुरंत उन्हें सूचना दी जाए ताकि आवश्यक इंतजाम किए जा सकें। इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक, डीआरओ डॉ. कुलदीप मलिक, डीटीपी संजय नारंग, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org