पंचकूला में चिकित्सा क्षेत्र को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए पारस हेल्थ पंचकूला ने दा विंची एक्सआई एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी प्रणाली का भव्य शुभारंभ किया। इस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से अब पंचकूला और आसपास के मरीजों को बिना महानगरों जाए विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा। यह प्रणाली यूरोलॉजी, कैंसर सर्जरी, स्त्री रोग, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल व जनरल सर्जरी जैसी जटिल सर्जरी को अधिक सुरक्षित, सटीक और कम दर्ददायक बनाने में मदद करेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय छगती, सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, चंडीगढ़ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पंचकूला जैसे शहर में इस तकनीक का आना बड़ी उपलब्धि है और रोबोटिक सर्जरी अब भविष्य नहीं, बल्कि आज की जरूरत है। इस मौके पर डॉ. मनीष बंसल, तरुण भंडारी, जय कौशिक और सीमा चौधरी भी शामिल रहे। पारस हेल्थ के सीओओ विनीत अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है देश के हर कोने में मेट्रो-लेवल इलाज पहुंचाना, और दा विंची एक्सआई इसका बेहतरीन उदाहरण है।
डॉ. पंकज मित्तल, फैसिलिटी डायरेक्टर ने बताया कि यह प्रणाली हमारे डॉक्टरों को ज्यादा स्पष्टता और नियंत्रण देगी, जिससे मरीजों की रिकवरी तेजी से होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. जीएस सेठी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राजन साहू, डॉ. करन मिधा व डॉ. अमित बंसल ने बताया कि यह तकनीक उन मरीजों के लिए भी बड़ी राहत है जिनकी बीमारी दुर्लभ या जटिल होती है और जहां पारंपरिक सर्जरी जोखिमभरी साबित हो सकती थी।