लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाने के आरोप में फेज-11 थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आरोप है कि इन व्यक्तियों की आरे से भोली भाली लड़कियों को अधिक पैसे कमाने का लालच देकर उन्हें देह व्यापार का धंधा करने के लिए मजबूर किया जाता था।
आरोपियों की पहचान नाहिद आलम निवासी जिला कृष्णगंज बिहार (हाल निवासी मौली बैदवान सेक्टर-80 मोहाली), पवन कुमार निवासी फतेहाबाद हरियाणा (हाल निवासी संधू टावर गांव कुंभडा सेक्टर-68) व गुरलाल सिंह उर्फ लाली निवासी बुढलाडा जिला मानासा (हाल निवासी गांव कुंभडा नया पीजी) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना फेज-11 में बीएनएस की धारा 217 और इम्मोरल ट्रैफिक प्रीवेंशन एक्ट 1956 की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि आरोपियों को एसएसपी हरमनदीप हंस के नेतृत्व व समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ चलाई गई मुहिंम के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ फेज-11 इंस्पेक्टर अमन बैदवान को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी भोली भाली लड़कियों को अधिक पैसे का लालच देकर देह व्यापार का धंधा करवा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड की और आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों की हिरासत से कुछ लड़कियों को छुडवाया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।