Thursday, August 14, 2025

मनीमाजरा में कांग्रेस का संघर्ष तेज— एच.एस. लक्की ने कहा, जनता को बे घर नहीं होने देंगे

हिमांशु शर्मा, चंडीगढ़ दिनभर: आज रविवार को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  एच.एस. लक्की जी ने मनीमाजरा के ओल्ड रोपड़ रोड स्थित शिवालिक गार्डन के साथ लगते उन मकानों का दौरा किया, जिनके बारे में प्रशासन ने तोड़-फोड़ की बड़ी कार्रवाई की घोषणा की है।
लक्की ने इन मकानों में रहने वाले परिवारों से मुलाकात कर उनके दस्तावेजों की गहन जांच की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है। इस अवसर पर पार्षद दर्शना रानी, पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा,पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, बुआ सिंह, अरुण वशिष्ठ, एस.एस. परवाना, आर.पी. शर्मा, जयप्रकाश चौधरी सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। लक्की ने कहा कि प्रशासन के उच्च अधिकारियों से उनकी बातचीत हो चुकी है और कल शहर में चंडीगढ़ के सांसद  मनीष तिवारी भी रहेंगे। “हम सभी मिलकर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट करेंगे और इस प्रस्तावित कार्रवाई को हर हाल में रुकवाने का प्रयास करेंगे।
लक्की ने कहा, “ये लोग न तो अवैध कब्जेदार हैं और न ही घुसपैठिए। ये मेहनतकश परिवार हैं जो वर्षों से यहाँ रह रहे हैं, जिन्होंने जीवनभर की कमाई से अपना आशियाना बनाया है। इन्हें उजाड़ना पूरी तरह अमानवीय और असंवैधानिक होगा। इतने वर्षों से यहां रह रहे लोगों को एक झटके में उजाड़ा नही।
लक्की ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को बसाने का कार्य किया है। चंडीगढ़ की कॉलोनियों,राम दरबार,इंदिरा कालोनी, बापूधाम,आदि और मनीमाजरा के क्षेत्र—गोबिंदपुरा, दर्शनी बाग, शास्त्री नगर और शांति नगर को भी कांग्रेस के प्रयासों से स्थायी रूप से बसाया गया है। कांग्रेस हर गरीब, मज़दूर और आम नागरिक के साथ है और रहेगी। उन्होंने उपस्थित परिवारों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हरसंभव रास्ता खोजकर उनकी मदद करेगी और किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।
पार्षद दर्शना रानी ने कहा कि प्रशासन को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के किसी भी परिवार को उजाड़ने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पूर्व मेयर गुरचरण दास काला ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ इन परिवारों की लड़ाई लड़ेगी। पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह ने प्रशासन से अपील की कि किसी भी कार्रवाई से पहले मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखा जाए।
E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org