Saturday, August 16, 2025

पंचकूला क्राइम ब्रांच ने ई-रिक्शा चोर को दबोचा, चोरीशुदा वाहन बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पंचकूला: एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 ने ई-रिक्शा चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, उन्नाव निवासी और फिलहाल मोहाली के शिव नगर में रह रहे आरोपी रोहित कुमार उर्फ प्रजापति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई ईमानदार नागरिक की शिकायत और पुलिस की तत्परता के चलते संभव हो सकी।

यह मामला 14 जून 2025 को थाना मनसा देवी में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता शिव कुमार, जो पेशे से प्लंबर है, ने बताया कि वह 11 जून को मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित एक कोठी में काम कर रहा था। उसने अपनी बैटरी से चलने वाली ई-रिक्शा सुबह 11 बजे सड़क किनारे खड़ी की थी। दोपहर में भोजन के लिए बाहर निकलने पर उसने देखा कि रिक्शा गायब है। उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः तीन दिन बाद वह पुलिस थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई।

- Advertisement -

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने 24 जून को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउंड के पास से आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की, और उसके बताए अनुसार पुलिस ने चोरीशुदा ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया। इसके बाद आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां उससे घटनास्थल की निशानदेही करवाई गई और विस्तृत पूछताछ की गई। रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org