पंचकूला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-6 की एक निर्माणाधीन कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से गिरफ्तार किया है। खास बात यह रही कि कोठी की रखवाली के लिए रखा गया चौकीदार ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्रवाई चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
सेक्टर-7 निवासी लाजपत राय वंसल ने थाना में शिकायत दी थी कि उनके सेक्टर-6 स्थित नए मकान में रखे गए कीमती सामान की चोरी हो गई है। उन्होंने हाल ही में जिस चौकीदार को काम पर रखा था, उसने अपने तीन साथियों के साथ 20 जून की रात चोरी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी निगरानी के आधार पर चारों आरोपियों की पहचान की और 24 जून को उन्हें बाराबंकी से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी हैं – उत्तम कुमार, विनय कुमार, साकेत उर्फ राजा और अभिषेक, जो सभी एक ही गांव से हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि तीन आरोपी पहले भी शिकायतकर्ता की एक फैक्ट्री में काम कर चुके थे और चौकीदार उत्तम कुमार ने उनकी मदद से इस चोरी की पूरी योजना बनाई थी। आरोपियों को 25 जून को पंचकूला लाया गया और न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। पूछताछ के बाद लाखों रुपये का सामान और दो मोबाइल बरामद किए गए, जिन्हें रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने पूरी चोरी का सामान बरामद कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है और ऐसी वारदातों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।