Friday, August 15, 2025

ऑपरेशन सेल ने अंतरराज्यीय ‘मुन्ना गैंग’ का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: ऑपरेशन सेल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह ‘मुन्ना गैंग’ का पर्दाफाश कर दिया है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड मनोज ठाकुर उर्फ मुन्ना समेत तीन वाहन चोर और एक चोरी का माल खरीदने वाला व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय था।

गिरोह के सरगना मनोज ठाकुर के खिलाफ 33 से अधिक मामले दर्ज हैं और वह थाना-19, चंडीगढ़ का घोषित अपराधी है। वहीं आरोपी असलम पर भी 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 होंडा सिटी कार, 3 होंडा एक्टिवा स्कूटर, 4 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 1 रॉयल एनफील्ड बुलेट, 8 बैटरियां और चोरी के वाहनों के दस्तावेज बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एसपी ऑपरेशन गीताांजली खंडेलवाल के मार्गदर्शन और डीएसपी ऑपरेशंस विकास श्योकंद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने की।

- Advertisement -

वीरवार सेक्टर-26 स्थित एनआईटीटीटीआर के पास लगाए गए नाके पर पुलिस ने स्प्लेंडर बाइक (CH-01CT-7724) सवार असलम को रोका, जो चोरी की पाई गई। पूछताछ में असलम ने अपने दो अन्य साथियों मनोज ठाकुर और नवनीत प्रताप सिंह के बारे में बताया जो चोरी की बुलेट (HP-17D-6795) के साथ मनीमाजरा में थे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वाहन चुराकर पहले चंडीगढ़ में पार्क करते थे और फिर लुधियाना ले जाकर बैटरियां और दस्तावेज बेच देते थे। पुलिस ने लुधियाना में छापा मारकर चोरी का सामान खरीदने वाले जयप्रकाश उर्फ बेटिया को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी के दस्तावेज और 8 बैटरियां बरामद की गईं। अब तक गिरोह के खुलासे पर जिन 11 मामलों को हल किया गया है, उनमें विभिन्न कार, स्कूटर और मोटरसाइकिल शामिल हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आगे की पूछताछ में और चोरी के मामलों का भी खुलासा हो सके।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org