Thursday, August 14, 2025

आप नेता शादाब राठी ने बुड़ैल टायर मार्केट में व्यापारियों से की मुलाकात

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के नेता शादाब राठी ने बुधवार को बुड़ैल टायर मार्केट का दौरा किया, जहां उन्होंने मार्केट प्रधान संदीप शर्मा, अमित शर्मा, विकास शर्मा और अन्य व्यापारियों से मुलाकात की। इस मौके पर बुड़ैल क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

बैठक में स्थानीय समस्याओं, आधारभूत ढांचे के सुधार, सड़क और सफाई व्यवस्था सहित व्यापारिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए सुझावों का आदान-प्रदान हुआ। व्यापारियों ने क्षेत्र को विकसित और व्यवस्थित बनाने को लेकर अपनी प्राथमिकताएं रखीं।

- Advertisement -

शादाब राठी ने कहा कि बुड़ैल को चंडीगढ़ का नंबर 1 इलाका बनाने का सपना सभी का है और इसके लिए जनसहयोग से ही परिवर्तन संभव है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों और स्थानीय लोगों के हित में हर संभव प्रयास करेगी।मुलाकात के अंत में सभी ने एकजुट होकर बुड़ैल के सुनहरे भविष्य के लिए सहयोग और प्रतिबद्धता जताई।

 

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org