Friday, August 15, 2025

चंडीगढ़ में अमेरिका का वीज़ा दिलाने के नाम पर 7.5 लाख की ठगी, हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी का खुलासा आरोपी के खिलाफ सेक्टर-36 थाना में केस दर्ज

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: चंडीगढ़ में वीज़ा फ्रॉड का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अमेरिका का R-1 वीज़ा दिलाने के नाम पर एक महिला से ₹7.5 लाख की ठगी की गई। यह मामला चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर हो रहे संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क की ओर इशारा करता है।पीड़िता जो कि सेक्टर-36सी की निवासी है पुलिस को दी शिकायत में बताया की ने उसके भाई को अमेरिका का R-1 धार्मिक वीज़ा दिलाने का झांसा दिया। भरोसा दिलाकर उसने कुल ₹7.50 लाख रुपये हड़प लिए।

जब तय समय पर न तो वीज़ा मिला और न ही पैसे लौटाए गए, तब पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में एफआईआर नंबर 144, दिनांक 25 जून 2025, को थाना सेक्टर-36, चंडीगढ़ में दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट की धारा 318(4) और 24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी खुद को वीज़ा कंसल्टेंट बताकर लोगों से संपर्क करता था और उन्हें अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में भेजने का दावा करता था। कई बार वह फर्जी दस्तावेज़ और झूठे वादे कर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाता था।

- Advertisement -

विदेश भेजने की आड़ में संगठित ठगी का खेल:

यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति की ठगी नहीं, बल्कि चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय ऐसे गिरोहों की ओर भी इशारा करता है, जो बेरोजगारी और बेहतर जीवन की चाह रखने वाले युवाओं को विदेश भेजने का सपना दिखाकर लाखों रुपये ऐंठते हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनधिकृत एजेंट या व्यक्ति के झांसे में न आएं

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org