Thursday, August 14, 2025

नशा मुक्त हरियाणा बनाने की अपील, नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प: सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी

पंचकूला: हरियाणा के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इससे समाज को मुक्त कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने पंचकूला के किसान भवन सेक्टर-14 में आयोजित राज्य स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि नशे को समाज से जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना नशा मुक्त भारत और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना नशा मुक्त हरियाणा तभी साकार होगा जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने साईकलोथोन यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा प्रदेशभर में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर रही है और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है।

कृष्ण बेदी ने कहा कि नशे को एक बीमारी मानकर उसका इलाज समझदारी और सहानुभूति से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा आज युवाओं में तेजी से फैल रहा है, जिससे न केवल परिवार बल्कि पूरा समाज बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि छोटे बच्चों को स्कूल स्तर पर ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाए ताकि वे इससे दूर रहें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा सेना, दिल्ली पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस में देश सेवा कर रहे हैं और अगर ये युवा नशे की गिरफ्त में आए तो प्रदेश और देश की प्रगति रुक जाएगी। उन्होंने नशा मिटाने में जुटे सामाजिक संस्थानों और व्यक्तियों को हरसंभव सरकारी सहयोग देने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

कार्यक्रम में कृष्ण बेदी ने नशे के खिलाफ काम करने वाले पुलिस अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन, फ्रेयाक बेनेवोलेंट फाउंडेशन और पत्रकार एवं संपादक महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस मौके पर कपिल अत्रेजा, अर्पित पोपली, कमल सैनी और राजेश दलाल सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक धनेन्द्र वशिष्ठ, डॉ. पीयूष पुंज और प्रशांत गुप्ता ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और नशा मुक्त समाज की दिशा में मिलकर काम करने का आह्वान किया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org