Thursday, August 14, 2025

वीजा दिलाने के नाम पर 14.55 लाख की ठगी, सेक्टर-17 स्थित फर्म पर एफआईआर दर्ज

अजीत झा, चंडीगढ़ दिनभर: विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-17 स्थित एससीओ नंबर 110-111 में संचालित एक फर्म पर वीजा दिलाने के नाम पर 14 लाख 55 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

इस संबंध में पुलिस थाना सेक्टर-17 में एफआईआर नंबर 96 दर्ज की गई है। यह शिकायत राकेश कुमार निवासी गांव घुमारवीं, जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) व अन्य पीड़ितों द्वारा दी गई थी। आरोप है कि मनप्रीत सिंह और अन्य सहयोगियों ने उन्हें विदेश भेजने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली, लेकिन न तो वीजा दिलवाया और न ही पैसे वापस किए।

- Advertisement -

इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 61(2) तथा इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और संबंधित दस्तावेजों तथा ट्रांजैक्शन की गहराई से जांच की जा रही है।

जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। यह मामला एक बार फिर सामने लाता है कि कैसे लोग विदेश जाने की चाह में फर्जी एजेंटों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि विदेश यात्रा या वीजा संबंधी किसी भी एजेंट से लेन-देन से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org