चंडीगढ़ के सेक्टर 30 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में 23 जून 2025 को निरंकारी बाल समागम का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सेक्टर 40 एरिया मुखी पवन कुमार ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सेवा, सत्संग और सिमरन में भी पूरी लगन से भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज की शिक्षाओं को जीवन में अपनाकर बच्चे न केवल दुनियावी सुख-सुविधाएं पाएंगे बल्कि उनका जीवन आनंदमय होगा।
पवन कुमार ने बच्चों को माता-पिता और बड़ों का आदर करने, स्कूल में शिक्षकों का सम्मान करने और किसी भी चीज के लिए जिद न करने की सीख दी। उन्होंने समझाया कि माता-पिता पहले से ही जानते हैं कि उनके बच्चे को कब और किस चीज की जरूरत है और वे बिना कहे ही उसके लिए प्रयास करते रहते हैं। बच्चों ने समागम में सत्गुरु की शिक्षाओं को गीत, कविता, भाषण और नाटक के रूप में पेश किया, जिसमें बुराइयों से दूर रहकर सद्गुणों को अपनाने का संदेश दिया गया।
इस समागम में जोनल इंचार्ज ओ. पी. निरंकारी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उनके माता-पिता तथा इंचार्ज का धन्यवाद किया। उन्होंने सत्गुरु से बच्चों को सुख और सफलता देने की प्रार्थना की। संयोजक नवनीत पाठक ने भी सभी बच्चों, उनके इंचार्ज, सेवादल अधिकारियों और सहयोग देने वालों का आभार जताया और प्रार्थना की कि ये बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता और सत्गुरु का नाम रोशन करें।